गोण्डा: शनिवार को अज्ञात ट्रेन से गिर कर50वर्षीय महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी।जिसे आरपीयफ व जीरआरपी ने मनकापुर सीएचसी पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा था कि इसी दौरान महिला की मुत्यु हो गयी।काफी जद्दोजहद के बाद सिविल पुलिस पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा है।
शनिवार को मनकापुर रेलवे स्टेशन के पांच सौ मीटर दूर रेलवे क्रासिग के पास विहार प्रांत के जिला सीवान थाना बरयारपुर के ग्राम गुमरिया गांव निवासिनी निशा पत्नी आशिफ बिहार से मुम्बई जाते समय ट्रेन से गिर कर गम्भीर रुप से घायल हो गयी।जिसे जीआरपी व आरपीयफ के जवानो द्वारा सीयचसी लाया गया।जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर दशा में जिला अस्पताल रिफर कर आरपीयफ जवान के हवाले कर दिया।
इसी दौरान घायल महिला की मृत्यु हो गयी और लगभग तीन घंटे जीआरपी-आरपीयफ व सिविल पुलिस में जद्दोजहद में शव सीयचसी अस्पताल में पडा रहा।पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर शंकर प्रसाद के हस्ताक्षेप के उपरात सिविल पुलिस द्वारा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है।
वही प्रभारी कोतवाल गोरखनाथ सरोज ने बताया कि पंचनामा भर पीयम के लिये शव भेजा जा रहा है। सीओ शंकर प्रसाद ने बताया कि जीआरपी-आरपीयफ व सिविल पुलिस में पीयम के लिये बात नही हुई है और सिविल पुलिस पीयम करा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ