अखिलेश्वर तिवारी
किसान यूनियन ने डीएम को पत्र देकर किया कार्रवाई की मांग
बलरामपुर ।। केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही महत्वकांक्षी व गरीबों के लिए वरदान स्वरुप सिद्ध हो सकती है परंतु इस योजना को ग्रहण लगाने में जिम्मेदार विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं जिसके कारण पीएम आवास योजना धरातल पर सही से नहीं उतर पा रही है । जिले का कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां पर आवासों के चयन व आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप ना लग रहे हैं ।
ऐसा ही एक मामला विकासखंड हरैया सतघरवा के ग्राम सभा बनकटवा खुर्द टिकुली गढ़ के मजरा तमकुही के लोगों द्वारा प्रकाश में लाया गया है जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष देवीपाटन मंडल प्रभारी शशि भूषण शुक्ला क्रांति ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है ।
क्रांति ने बताया की तमकुही गांव में ज्यादातर परिवार अनुसूचित जाति के हैं और यह लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं । अभी कुछ ही दिन पूर्व इस गांव में आग लगने के कारण कई लोगों का आशियाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया था इसके बावजूद भी इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है । इन लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान से मिलने पर वह कहते हैं ₹25000 दीजिए तब आवास मिलेगा ।
समस्याएं यहीं खत्म नहीं होती इस गांव के कोटेदार नियमानुसार राशन भी वितरण नहीं कर रहा है जिसमें विभाग तथा ग्राम प्रधान की संलिप्तता बताई जा रही है । इस मजरे में 10 वर्ष पूर्व विद्युत पोल लगाकर तार खींचे गए थे परंतु आज तक विद्युत सप्लाई उसमें नहीं पहुंची । जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक घर को बिजली देने का दावा कर रही है परंतु यहां तो सब कुछ होते हुए भी बिजली सप्लाई नहीं आ रही है ।
तमकुही गांव में समस्याओं का अंबार है कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण वे लोग किसान यूनियन के संपर्क में आए और यूनियन ने इनकी मांग प्रशासन के सामने उठाने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा की यदि इनकी मांगों को माना नहीं गया उचित जांच कराकर दोषियों को दंडित नहीं कराया गया तो किसान यूनियन धरना प्रदर्शन भी करेगी ।
ज्ञापन देते समय गांव के राजकुमार गौतम, सुकई उर्फ सुखदेव गौतम, धरकन, काले बाबू गौतम, विजय गौतम, फूल मता, सुखराज , रामबहादुर, ननके वर्मा, प्रभावती, राम दुलारे, मीरा देवी सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे । जिला अधिकारी के गैरमौजूदगी में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ज्ञापन प्राप्त किया तथा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ