Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दर्जीकुँआ के पास सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कम्प












डॉ ओपी भारती 




गोण्डा:-गोण्डा -फैज़ाबाद हाइवे पर दर्जीकुँआ के पास सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।स्थानीय लोगो ने सुबह लाश मिलने की खबर को पुलिस को फोन पर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है , तथा हत्या और दुर्घटना दोनो बिन्दुओ पर तफ़सीस शुरू कर दिया है।








घटना बीती सोमवार मंगलवार  रात की है, दर्जीकुँआ नेवारी के पास कोइली जंगल को  जाने वाली रोड के निकट सुबह एक सिर कटी लाश मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना आस पास के क्षेत्र में फैल गयी। लोगो ने जब पहुँच कर देखा तो पाया कि सड़क के किनारे एक बस (यू0पी040 T - 7655 ) खड़ी है और बस के बगल में सड़क पर खून फैला हुआ है। खून के कुछ छीटे खड़ी बस पर भी पड़े हुए है।  सड़क के दूसरी पटरी के किनारे लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर ली गई गई है। मृतक का नाम किशन पुत्र रमेश चंद्र (22), बख्सीपुरा थाना दरगाह शरीफ बहराइच का निवासी  है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।








पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या और दुर्घटना के बीच उलझी हुई है। 








प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहाँ लाश मिली थी वही पास की झाड़ी से मृतक का शिर भी बरामद कर लिया है। कोतवाली देहात प्रभारी हर्षबर्धन सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ मौत के तह में जाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुँच जाएंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे