शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील के बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे स्व. धनंजय मिश्रा हत्याकांड में कोतवाली पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की सूचना मिलते ही मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में वकीलों ने जमकर हंगामा काटा। वकीलों के हंगामे व आक्रोश के चलते समाधान दिवस लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष पं. राधारमण शुक्ल एवं यूपी बार काउंसिल के प्रत्याशी अनिल महेश की अगुवाई में सैकड़ों वकीलों का जत्था अचानक पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस आ धमका और अधिवक्ता धनंजय मिश्र हत्याकांड में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर हंगामा करने लगे।
एसडीएम विनोद सिंह व नायब तहसीलदार सुशील कुमार एवं कोतवाल अंगद राय ने अफसरों से वार्ता कर धनंजय हत्याकांड में पुलिस के द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को निरस्त कराए जाने का आश्वासन देकर आक्रोश शांत कराया।
धरना प्रदर्शन के दौरान हुई सभा का संचालन पूर्व महामंत्री संतोष पांडेय ने किया। इस मौके पर लाल राजेन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह ओपी जायसवाल महामंत्री संदीप सिंह सतीश उपाध्याय सुशील शुक्ल लाल विनोद प्रताप सिंह रामकिंकर शुक्ल शिवमूर्ति यादव शैलेन्द्र शुक्ल राकेश शुक्ल प्रमोद सिंह उदयराज पाल राजेश पाल सुधाकर मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ