रिंग बांध कटा तो होगी बड़ी तबाही-सपा नेता सिद्धार्थ सिंह
सुनील उपाध्याय
बस्ती : दुबौलिया विकास खण्ड के उमरिया रिंग बंधे के पास सरयू नदी द्वारा कटान किये जाने से आस पास के गांवों पर संकट गहराता जा रहा है। रिंग बांध कटा तो कई गांव के साथ ही सरयू का पानी बस्ती के अनेक क्षेत्रों सहित गोरखपुर को भी प्रभावित करेगा। लोग 1998 के विनाशलीला की यादों को ताजा कर भयभीत हैं। समाजवादी पार्टी नेता उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में मंगलवार से मोजपुर रिंग बांध के पास ग्रामीणों ने भजन कीर्तन के साथ संकट से मुक्ति के लिये प्रार्थना वा धरना प्रदर्शन किया..
सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि कटान स्थल का हर्रैया के तहसीलदार ने जायजा लिया, सीओ कलवारी, थानाध्यक्ष दुबौलिया भी मौके पर पहुंचे किन्तु रिंग बांध को बचाने की दिशा में प्रशासनिक, विभागीय स्तर पर पहल न होने से ग्रामीण दहशत में हैं। सरयू का दबाव बांध पर निरन्तर बना हुआ है। यदि बांध कटा तो बी.डी. बंधे को भी बचाना मुश्किल हो जायेगा और बडी तबाही होगी।
बताया कि उमरिया और आस पास के गांवों को बाढ से बचाने हेतु रिंग बांध बनाया गया है। अनुरक्षण के अभाव में रिंग बांध की स्थिति दयनीय है जबकि नदी का जल स्तर लगातार बढ रहा है। मोजपुर में स्थित चमरिया माई स्थान के पास का इलाका ,खतरे में है। विलासपुर, टकटकवा, कनघुसरा, बाबा का पुरवा, किशनपुर, उमरिया, रेवटिया, धुसवा, नाऊंपुरवा के साथ ही आस्था के केन्द्र बाबा निहालदास की कुटी, संत देवरहवा बाबा स्थली पर भी खतरा बढ रहा है।
भजन कीर्तन वा धरना प्रदर्शन के में दुबौलिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश पाल, प्रधान रमेश यादव, मानवेन्द्र सिंह, गौरव सिंह, मो0 स्वालेह, राम अजोर दूबे, राहुल सिंह, बीडीसी झिन्नेलाल यादव, राम सजीवन, कलेन्दर यादव, बब्लू उपाध्याय, अंगद यादव, राजकुमार यादव, जवाहिर, सुनील, विवेक सिंह, सुरेन्द्र यादव, सुनील यादव, जोखू मौर्या, प्रहलाद, राम सागर यादव, ओम प्रकाश, गुलाबा, कोकिला, सुशीला, गंगाजली, कलावती, सावित्री, मीरा देवी, जीता, मोहरती, अनारा के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ