गोंडा :मसकनवा कस्बे में विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कस्बे के इलाहाबाद बैंक के पास कुश्ती, कब्ड्डी व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर के बच्चों ने भाग लिया।
जूनियर कबड्डी में आदर्श आयुष वासिद सिजल हिमांशु शहजाद ने सीनियर कबड्डी दीपक, करन, अंशू, आदर्श, नीरज, सत्यम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
जूनियर कुश्ती में शहजाद सलमान प्रिंस सीनियर में ऋषभ, रियाज, रवि यादव और नूर आलम प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रजत, चंदन,शिव शक्तिकौशल संदीप, राज गुप्ता, आदित्य, शिवम ने जोरदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को आयोजक पूर्व प्रवक्ता जानकी प्रसाद गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कि ग्रामीण स्तर पर खेलकूद से प्रतिभाओं को निखरने का समुचित मौका मिलता है। भाईचारा व आपसी सौहार्द बढता है। इनाम पा कर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे बोले थैंक्स अंकल। रेफरी राम चन्द्र, सुभाष चन्द्र गुप्त, पी सी गुप्ता, प्रदीप, पवन, संतोष, चंदन, राहुल अमित, नंदलाल, दीना नाथ , पूसू, सहित अनेक लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ