सुनील उपाध्याय
बस्ती : जन समस्याओं के प्रति समर्पित सुदामा के नाम से चर्चित समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय पूर्व नियोजित कार्यक्रम से दो घंटे विलम्ब से दिन में 12 बजे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन हडताल पर बैठ गये ।ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय काफी दिनों से जनपद को बाढ मुक्त बनाने हेतु पक्के बांध के निर्माण व नदी तट पर बसे गांवों को कटान से बचाने हेतु ठोकर निर्माण हेतु विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं।
वीडियो
साथ ही उनका मांग है कि एस.सी.एस.टी.एक्ट का दुरुपयोग रोकने हेतु या तो बिना जांच गिरफ्तारी न हो ,अथवा जांचोपरान्त आरोप गलत पाये जाने पर आरोपित व्यक्ति को दस लाख जुर्माना दिया जाय व गलत आरोप लगाने वाले को दस साल का जेल। इसके अलावां बनारस के बाद बस्ती फुटहिया में टूटे बृज में हुए नुकसान को जनता का नुकसान बताते हुए ।दोषियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है ।कि जबतक मांगे नहीं मानी जाती या सूबे के मुखिया से वार्ता नहीं होता अथवा लिखित तौर पर यह नहीं बताया जाता ।कि कितना धन निर्गत हुआ व ठोकर तथा बांध कब तक तैयार होगा ।हम जाने वाले नहीं हैं
तब तक दिन में दो बजे व रात्रि में दस बजे भोजन ,व सुबह दस बजे ,व शाम पांच बजे नाश्ता ,तथा सुबह आठ बजे व शाम आठ बजे चाय पानी, व धूप बारिष से बचाव हेतु छाया की व्वस्था सरकार करे ।आज सुबह कल्याणपुर काली मंदिर देखते ही देखते नदी में समा जानें से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। उनका कहना है मर जायेंगें किन्तु बिना समस्माया समाधान वापस नहीं जायेंगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ