Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

त्योहारों के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक


अखिलेश्वर तिवारी 












बलरामपुर ।। आगामी बकरीद तथा रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है । शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार संपन्न हो इसके लिए जिले के सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं और स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों तथा संभ्रांत नागरिकों के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चर्चा के साथ-साथ प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील भी की जा रही है ।












 बकरीद तथा रक्षाबंधन त्यौहार सकुशल संपन्न हो इसी उद्देश्य को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सभी थानों के पुलिस अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सम्मिलित हुए ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व जिला अधिकारी कृष्णा कृष्णा ने सुरक्षा को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की और सभी थानों के थाना अध्यक्षों के साथ समीक्षा की । पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस क्षेत्राधिकारीयों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में शांति बरकरार रहनी चाहिए ।अगर त्यौहार के दौरान कोई भी अराजकतत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें तो उसके विरुद्ध सख्त कारवाई की जाए । जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिले की जनता से अपील की कि त्यौहार पूरे आनंदपुर मनाएं परंतु ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे सौहार्द बिगाड़ने का डर हो । उन्होंने अराजक तत्वों को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी कि यदि कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । वह व्यक्ति चाहे जितना पावरफुल ही क्यों ना हो ।















 बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला , अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उतरौला विजय यादव व पुलिस उपाधीक्षक तुलसीपुर के अलावा सभी थानों के थानाध्यक्ष व संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे