अखिलेश्वर तिवारी
बिना छुट्टी गायब रहते हैं डॉक्टर मरीज परेशान
बलरामपुर ।। ऐसे ही नहीं जनपद बलरामपुर स्वास्थ्य शिक्षा तथा सड़क के मामलों में देश के सबसे पिछड़े जनपदों में शुमार किया गया है । यहां के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही जिम्मेदार कर्मचारी डॉक्टर व क्षेत्रीय अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और इसका खामियाजा जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है ।
ताजा मामला तहसील क्षेत्र उतरौला के स्वास्थ्य केंद्र महदेइया का है । स्वास्थ्य केंद्र महदेइया मे कहने के लिए तो 3 डॉक्टर तैनात हैं परंतु सोमवार को दोपहर 12:00 बजे तक एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे जिसके कारण बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मरीज डॉक्टर के इंतजार करके मायूस होकर घर लौट गए ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थमिक स्वास्थ केंद्र महदेईया राम भरोसे चल रहा है । सोमवार को तैनात चिकित्सक उमर फारूक अपने ड्यूटी से गायब मिले और मरीज इंतेज़ार करते दिखे । महिला चिकित्सक का कक्ष भी खाली था । स्वास्थकेंद्र महदेईया बाजार की लचर व्यवस्था का खामियाजा आये दिन मरीजों को भुगतना पड़ता है । व्यवस्था के खिलाफ आवाज भी उठती है, पर ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण व्यवस्था जस की तस बनी रहती है ।
अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों लोग इलाज कराने आते हैं जिन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पाता है । अफसोस की बात है की व्यवस्था पर न तो प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और न ही सामाजिक कार्यकर्ताओं का ध्यान जाता है । यहां मरीजों का कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है । कभी कभार इस कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठती तो जरूर है जो नाकाफी है ।
इसका ताजा उदहारण सोमवार को देखने को मिला जब अस्पताल महिला व पुरुष रोगियों से खचाखच भरा था परंतु ओपीडी चिकित्सक डॉ उमर फारूक के गायब थे वहीं महिला ओपीडी में केवल कुर्सियां ही नजर आयी । पता करने पर बताया गया कि तीन इस अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी है । इसके बावजूद एक भी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद नहीं हैं । महिला चिकित्सक डॉ मंजू गुप्ता का चेंबर खाली पाया गया और मरीज इंतजार कर रहे थे ।
चिकित्सक के नहीं रहने से काफी मरीजों की भीड़ एकत्रित हो गई थी और मरीज इस भीषण गरमी में दोपहर 11:30बजे बरामदे में खड़े होकर डाक्टर का इंतजार करते दिखे । काफी इंतेज़ार के बाद जब कोई नहीं पंहुचा तो आक्रोशीत मरीजों ने नारे बाज़ी कर प्रदर्शन किया । रिज़वान अहमद, जाफर अली, ईदू अंसारी, तुफैल अहमद, मुस्तकीन, मुन्ना, मनीष, रिज़वान बेगम , मोहम्मद इलियास, आमिर हसन, रणजीत गुप्ता, सियाराम, मयदेवी सहित सैकड़ों मरीज मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ