गोंडा। बीते दिनों हुई संदिग्ध परिस्थियों में मौत के आरोपियों के परिजन चार गाँव के लोगो सहित गोंडा सांसद का घेराव कर पुलिसिया उत्पीडन की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौपा |
क्या है पूरा मामला
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर ग्रांट गांव के एक फार्म हाउस पर 5 मई 2018 को पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि आनंद प्रकाश शुक्ला उर्फ बड़े थुल्लूर की गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में मृतक के बड़े बेटे धीरेंद्र प्रताप ने दीन बंधू तिवारी, रोहित तिवारी, ब्रम्हानंद शुक्ला, सीता राम पटेल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस मामले में पुलिस की शिथिलता देख कर परिजनों ने विवेचना जिला शहर कोतवाली ट्रांसफर करवा दिया था। आरोपियों के परिजनों का दावा है कि पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट में आत्महत्या दर्शाया गया है इसके बावजूद नगर कोतवाल गोंडा राजनीतिक दबाव में बेवजह हम लोगों को परेशान कर रहे है।
सांसद ने दिया आश्वासन
इसी प्रकरण में न्याय की आस लिए सोमवार को आरोपियों के परिजनो के साथ गोपालपुर, बल्लीपुर, कलेनिया, नारायणपुर ग्रांट के सैकड़ों लोग सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के आवास पर पहुंच गए और उनका घेराव करते हुए पुलिसिया उत्पीड़न से छुटकारा पाने के लिए एक ज्ञापन सौंप कर आप बीती बात बताई जिस पर सांसद ने प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित उच्चाधिकारियों से दूर भाष पर बात करके बताया कि पार्टी के ही एक नेता द्वारा पुलिस पर दबाव बना कर निर्दोष कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करवाया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर उत्पीड़न बंद नही किया गया तो मजबूर होकर प्रशासन के खिलाफ हजारों कार्यकर्ताओ के साथ मनकापुर से दिल्ली तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संसाद ने लोगों को आश्वाशन दिलाते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ