Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शान्तिपूर्ण ढंग से मनायें बकरीद का त्योहार अफवाहो पर न दे ध्यान:डीएम



शिवेश शुक्ला 










प्रतापगढ । कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शहर के सम्मानित एवं सम्भ्रान्त लोगो के साथ बकरीद का त्योहार शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि खुले में कुर्बानी न हो एवं कोई भी व्यक्ति खुले में मीट न ले जाये तथा प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। 









उन्होने कहा कि अफवाहे न फैलने दें, पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, त्योहार के अवसर पर अशान्ति फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक लाल बहादुर को निर्देशित किये कि ईदगाह, नालियो व सड़को की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और अपविष्ट पदार्थ को ढक कर ले जाये और सही स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा दे। उन्होने यह भी बताया कि कुर्बानी स्थल पर जिन अधिकारियों की तैनाती की गयी है वह समय पर पहुॅच जाये। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये एवं तार आदि ढीले हो तो उनकी मरम्मत कर ली जाये।










 बैठक में जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सुअर पालक को नोटिश दे दें कि बकरीद के दिन सुअर को रास्तों व मस्जिदो के आस-पास न निकलने दें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित तहसीलो के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सी0ओ0 को निर्देशित किया कि वह शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कुर्बानी स्थल को सूचीबद्ध करके स्थल का भ्रमण भी कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रतापगढ़ की परम्परा रही है कि हिन्दु-मुस्लिम भाई सौहार्द पूर्ण ढंग त्योहारों को मनाते है उसी प्रकार से हम लोग प्रेम-पूर्वक इस त्योहार को मनाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने सभी थाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये गस्त करे और पूर्व निर्धारित स्थान पर ही कुर्बानी की जाये। उन्होने कहा कि नमाज स्थल हेतु जो स्थान चिन्हित है वहीं पर नमाज अदा की जाये, कोई भी नई परम्परा चालू न की जाये। 















बैठक में अपर जिलाधिकारी  मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी कुण्डा विजय पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, व्यापार मण्डल के संरक्षक मंजीत छावड़ा राजेन्द्र केसरवानी अध्यक्ष रोशन लाल ऊमरवैश्य, वकील अहमद, निसार अहमद, सल्लन अली सहित शहर के अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे