गोण्डा:बीते रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को गांव के ही पांच लोगो ने धारधार हथियार से हमला बोल दिया।जिससे प्रतिनिधि गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची डायल 100से कोतवाली लाया गया।जहां से सीओ समेत तीन यसआई के मौजूदगी मेडिकल कराया गया।पुलिस ने पांच लोग के विरुद्व जान लेवा हमला समेत विभिन्न धाराओ मामला दर्ज कर लिया है और अरोपिरो की तलाश कर रही है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुडासन के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ऊर्फ डीयम सिंह पुत्र परमेंस्वर सिह पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते रविवार को अपने सहयोगी प्रभु नाथ के साथ मनकापुर बाजार जा रहा था कि अचानक मनकापुर-रेहरा मार्ग पर स्थित मरौचा गांव के पास यसयूबी गाडी कुछ लोग उतरे।गाडी से उतरने वालो में प्रविन्द्र सिह पुत्र राजिन्दर सिंह,सुनील सिंह,अनिल सिंह उर्फ अन्नी पुत्रगण जगेसर,विकास सिंह पुत्र ध्रुव कुमार सिंह व शुभम् सिह पुत्र अनिल सिंहनिवासी गण ग्राम कुडासन के मजरे डिहुआ कोतवाली मनकापुर उपरोक्त लोग वादी को गाली-गुप्ता देते हुए व जान से मारने की नीयत से फायर भी किया और अनिल सिह उर्फ अननी सिंह धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया।जिस से वादी को गम्भीर चोटे आयी।राहगीरो के इकट्ठा होने पर उपरोक्त लोग धमकी देते हुए भाग गये घायल आस्था में डायल 100को सूचना दी।डायल 100केद्वारा कोतवाली लाया गया।
जहां सीओ शंकर प्रसाद व तीन यसआई तथा तमाम पुलिस के मौजूदगी में गम्भीर रुप से घायल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह का प्राथमिक उपचार सीयचसी कर जिला अस्पाताल रिफर कर दिया गया।पीडित के तहरीर पर पुलिंस ने उपरोक्त पांच लोगो के विरुद्व मार-पीट,बलबा व जान लेवा हमाला समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर अरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर शंकर प्रसाद ने बताया कि अरोपियो की गिरफ्तारी शीघ्र कर जेल रवाना किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ