गोण्डा:सोमवार को कोतवाली मनकापुर परिसर में अशोक कुमार सिंह कोतवाल का भाव-भीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सोमवार को यसयसआई गोरखनाथ सरोज के अगुवाई में कोतवाल अशोक कुमार सिंह का भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में यसआई राजेश कुमार मिश्रा,वीरपाल सिंह बघेल,वसी अहमद,जेपी सिंह,अवधेश यादव आदि लोगो ने कोतवाल के कार्य काल की सराहना करते हुए नई तैनाती के लिये कामना किया।कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने मौजूद पुलिस कार्मियो से भावुक हो कर कहा कि सभी लोगो ने टीम भावना से कार्य किया जो बडा अच्छा लगा।तबादला व तैनाती एक व्यवस्था जो सभी लोगो को मानना पड़ता है और आप लोगो के सहयोग व बिताये पल हमेशा याद रहेगा।पुलिस कर्मियो द्वारा फूल-माला पहना कर भाव-भीनी विदाई दी।
इस मौके पर दीवान ज्ञानेस्वर सिंह,राम रक्षा राजभर,पंकज यादव,श्रवण यादव,रामायण आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ