शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में इन दिनों पुलिस द्वारा कराई जा रही मुनादी विधि संगत नही है , किसी भी आपराधिक मामले में एक के पकड़े जाने के बाद उसके पूरे परिवार को जेल भेज देने की बात करना किसी कानून की किताब में नहीं लिखा है !
राजा भैया सोमवार को नगर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहीं ! उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल करके यह पूछेंगे कि क्या प्रतापगढ़ के लिए कोई विशेष कानून बना है या कानून में कोई संशोधन कर दिया गया है ! प्रतापगढ़ जिले में जो मुनादी कराई जा रही है क्या अन्य जिलों में भी लागू है ऐसा नहीं है तो पुलिस कानून के दायरे में रहकर काम करें !
वीडियो : पत्रकारों से मुखातिब कुंडा विधायक
प्रतापगढ़ जिले में अपराध कंट्रोल करना हम सबकी जिम्मेदारी है इसे कानून के दायरे में रहकर करना होगा ! राजा भैया ने माना कि प्रतापगढ़ में व्यक्तिगत रंजिश के चलते घटनाएं हो रही हैं यहां कभी संगठित अपराध नहीं रहा !
पत्रकार वार्ता के दौरान एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल जी अनिल कुमार सिंह लाल साहब ज्ञानेंद्र सिंह विधायक बाबागंज विनोद सरोज दिनेश तिवारी हरीश शुक्ला वासिक खान सहित आदि रहे!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ