गोंडा:संचार विहार आई टी आई मनकापुर स्थित कर्मचारी मनोरंजन केंद्र के हाल में सावन महीने में 13 अगस्त से निरन्तर चल रही सात दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा का समापन हो गया। कथा के प्रथम दिन शिवमहा पुराण कथा समिति संचार विहार के संरक्षक आई टी आई लिमिटेड के इकाई प्रमुख राजीव सेठ, अध्यक्ष मानव संसाधन प्रमुख वाई एस चौहान द्वारा उद्घाटन कर शुभारम्भ की गयी।
कथा के सातों दिन समिति के अध्यक्ष मानव संसाधन प्रमुख वाई एस चौहान धर्मपत्नी सहित मौजूद रहे । शिव महापुराण कथा के अन्तिम दिन बड़ी कुटिया, प्रमोदन, अयोध्या के कथा वाचक आचार्य पं0 श्री राम जी शास्त्री ने आध्यात्मिक जागरण एवं जन कल्याण हेतु भगवान शिव एवं श्री राम पर आधारित बड़े ही रोचक प्रसंग एवं कहानियों से शिव भक्तों को भाव विभोर कर मन्त्र मुग्ध कर दिया। शास्त्री जी ने भक्तों को कथा के बीच- बीच में शिव के भजनों द्वारा आनन्दित करते हुए कहा कि वैसे तो भगवान शिव सबकी इच्छा पूरी करते है लेकिन सावन मास में सुनी हुई शिव महापुराण कथा से विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ रुद्राभिषेक, हवन, पूजा-अर्चन कर सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
शिव महा पुराण कथा को सम्पन्न कराने में विशेष रूप से सचिव कपिल श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, घनश्याम जायसवाल,जे के श्रीवास्तव, देवेंद्र मणि, आर पी मिश्रा, विपिन शुक्ला, सुधांशु भूषण वर्मा, विनय कुमार सिंह समिति के सभी अन्य सदस्य व राम लखन वर्मा के अलावा संचार विहार के पुरुष एवं महिला शिव भक्तो ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।रवि प्रकाश मिश्रा ने एक कहानी के माध्यम से सभी भक्तों को बताया कि हर मानव को दूसरे में बुराई नही खोजनी चाहिए ।
मुख्य जजमान के रूप में एच पी श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी रही। अंत मे समिति के अध्यक्ष ने उपस्थित सभी भक्तों का आभार करते हुए कहा कि अगले वर्ष फिर हम सभी कथा का श्रवण करेंगे और सभी भक्तों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ