Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया मे उमरिया रिंग बांध पर नदी का दबाव बढाः सपा नेता सिद्धार्थ ने किया बांध बचाने की मांग


सुनील उपाध्याय









बस्ती जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के उमरिया रिंग बंधे के पास सरयू (घाघरा) नदी द्वारा कटान किये जाने से आस पास के गांवों पर संकट मड़रा रहा है। यदि रिंग बांध कटा तो कई गांव प्रभावित होंगे। समाजवादी पार्टी नेता उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर रिंग बांध को बचाये जाने की मांग किया है। 











भेजे पत्र में सिद्धार्थ सिंह ने कहा है कि उमरिया और आस पास के गांवों को बाढ से बचाने हेतु रिंग बांध बनाया गया है। अनुरक्षण के अभाव में रिंग बांध की स्थिति दयनीय है जबकि नदी का जल स्तर लगातार बढ रहा है।
मोजपुर में स्थित चमरिया माई स्थान के पास का इलाका ,खतरे में है। विलासपुर, टकटकवा, कनघुसरा, बाबा का पुरवा, किशनपुर, उमरिया, रेवटिया, धुसवा, नाऊंपुरवा के साथ ही आस्था के केन्द्र बाबा निहालदास की कुटी, संत देवरहवा बाबा स्थली पर भी खतरा बढ रहा है। 
सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय शोक के कारण बंधे के निकट भजन कीर्तन किया जायेगा। यदि रिंग बांध को बचाने की दिशा में पहल तेज न हुई  जन आन्दोलन छेडा जायेगा। 



















क्षेत्र के मो0 स्वालेह, शमशेर कुमार, झिन्नेलाल, परमानन्द, प्रेम चन्द्र, राजेश यादव, मानवेन्द्र सिंह, विवेक कुमार, गौरव सिंह, रामशंकर, अजीत सिंह, संजय यादव, चन्द्रहास, कान्हा यादव, रमेश, सुमित कुमार आदि ने रिंग बंधे को बचाने के लिये तत्काल प्रभाव से पहल करने की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे