मोजीम खान
सिंहपुर,अमेठी- तहसील क्षेत्र के थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना में अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आने वाले त्यौहारों बकरीद, रक्षाबंधन,जन्माष्टमी को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बैठक की गई।
जिसमे अपर जिलाधिकारी ईश्वर चन्द्र ,अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे ने कुर्बानी को लेकर कैसे सतर्कता बरती जाए।कुर्बानी देने के बाद निकलने वाले अवशेषों को गहरे गड्ढों में दबा दें।जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।और क्षेत्र में अराजकता फैलने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।और साथ ही कुछ लोगों को रेड कार्ड नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
उन्होने त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सभी त्यौहार एक दूसरे से अच्छे सम्बंध बनाये रखने का संदेश देता है। त्यौहार से हम सभी लोगों रूबरू होते है। दिनेश सिंह के द्वारा नेशनल हाईवे 56 के निर्माण में कार्यदायी संस्था के द्वारा की जा रही लापरवाही को बताने पर अपर जिलाधिकारी ने दूरभाष के द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
वही जियापुर प्रधान अजमल के द्वारा निवेदन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को मौन रखकर श्रधांजलि दी।इस मौके पर उपजिलाधिकारी तिलोई गिरिजेश चौधरी,थाना शिवरतनगंज प्रभारी सन्तोष सिंह,चौकी प्रभारी राम कृपाल सिंह, प्रधान वली मोहम्मद,जिला पंचायत सदस्य आशीष गुप्ता,जिलाउपाध्यक्ष हियुवा दिनेश सिंह,सरफराज, गुड्डू सिंह,चौधरी वहाज अख्तर,प्रवीण पाण्डेय, प्रधान कोटवा नदीम उर्फ आशु,मौलाना असलम वारसी,सहित चौकी क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ