शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शनिवार को रामपुर खास में एक दिवसीय दौरे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्री तिवारी सबसे पहले सावन माह मेले के आखिरी दिन बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे और यहां दर्शन पूजन कर अन्य प्रबंधों को लेकर लोगों से विचार विमर्श किया। इसके बाद पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज स्थित कैंप कार्यालय पहुंचकर फरियादियों की समस्यांए सुनी और संबंधित अफसरों से बात कर निराकरण कराए जाने को कहा। यहां उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहाकि इस समय केन्द्र में मोदी कपे नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जनता के बीच खुद की असफलताओं को छिपाने के लिए विकास के झूठे वायदों की झड़ी लगा रही है।
उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से रामपुर खास में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा संचालित सभी ग्रामीण एवं नगरीय विकास की योजनाओं के संचालन की गुणवत्ता पर नजर रखने को भी कहा। इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ढिंगवस के कल्यानपुर गांव पहुंचे और आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व. भगवत प्रसाद शुक्ल के निधन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुिमन अर्पित किए। श्री तिवारी ने स्व. भगवत प्रसाद की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि पंडित जी ने शिक्षा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में लालगंज तहसील क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे प्रतापगढ़ जिले को अतुलनीय योगदान दिया।
इस मौके पर शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी शशिभूषण शुक्ल मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन चेयरपर्सन के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी विभव भूषण शुक्ल रमाशंकर तिवयारी अजय शुक्ल प्रधानाचार्य सुधाकर पांडेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ