गोंडा। शनिवार को एपी इंटर कालेज मनकापुर में छठे दिन भी शिक्षक हड़ताल कर धरना पर बैठे थे इसी बीच एक शिक्षक को दिल का दौड़ा पड़ गया। शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकि हालात नाजुक देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि एपी इंटर कालेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को बीते पांच माह से वेतन नही मिला है ऐसे में सभी लोगों को आर्थिक व मानशिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन बहाली न होने के कारण शिक्षकों व कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित करने के दो दिन बाद 20 अगस्त से बेमियादी हड़ताल है ।
शिक्षक को पड़ा दिल का दौरा
शनिवार को सभी हड़तालियों ने एक जुट होकर विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी बीच शिक्षक आत्म प्रकाश शर्मा को दिल का दौड़ा पड़ गया। शिक्षकों ने तत्काल धरना प्रदर्शन बंद कर बीमार शिक्षक श्री शर्मा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उनकी नाजुक हालत देख कर चिकित्सक ने जिला मुख्यालय भेज दिया।
बोले जिम्मेदार
जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पत्रावली की विसंगतियों को दूर कर शीघ्र ही बेतन बहाल कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ