अमरजीत सिंह
फैजाबाद:मवई पुलिस ने गुरूवार की दोपहर एक घर मे छापेमारी कर गोवध जैसे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया।यहां से पुलिस ने पाँच किलो गोमांस के अलावा काटने के औजार ठीहा तराजू बांट व छ सौ तीस रुपये बरामद करने के साथ साथ मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।पुलिस को ये सफलता मुखविर की सटीक सूचना के बाद मिली है। बताते चले मवई थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी मुन्नू उर्फ वकील पुत्र फकीरे गुरुवार की दोपहर अपने घर मे ही एक गोवंश पशु का वध कर उसके मांस को टुकड़े टुकड़े कर बेच रहा था।कि मुखविर द्वारा इसकी सूचना मवई थानाध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव को दी गई।मुखविर की सूचना पर भरोसा कर थानाध्यक्ष ने नवागत उपनिरीक्षक सुधीर यादव के साथ हल्का दरोगा अनूप सिंह अब्दुल हमीद अशोक कुमार आदि को मौके पर भेजा।पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा घर के बाहर सन्नाटा था।एक दो बार आवाज लगाने के बाद जब कोई बाहर नही निकला तो पुलिस टीम अंदर घुसी।जहां मुन्नू मांस को बटोर रहा था और नफीस पन्नी में भर रहा था।पुलिस की माने तो दोनों गोवधिक उन्हें देखते ही दीवाल फांदकर भागना चाहे लेकिन उससे पहले ही उन दोनों गोवधिकों को दबोच लिया गया।उपनिरीक्षक सुधीर यादव ने बताया मौके पर दोनों गोवधिक सारा मांस बेच चुके थे।फड़ पर मांस को बटोरते समय इन्हें पकड़ा गया।लगभग पांच किलो गोमांस के अलावा गोवंश के पैर सहित मौके से तराजू बांट चापड़ चाकू ठीहा आदि बरामद हुए साथ मे बेचे गए मांस का 630 रुपया भी बरामद हुआ।पूँछताक्ष में बताया उसने एक घुमंतू गोवंश का वध किया था।उपनीरीक्षक सुधीर यादव ने बताया दो गोवधिकों के विरुद्ध गो-वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बाकी पूँछताक्ष जारी है।
थाने से चंद दूरी पर चल रहा ये अबैध कारोबार
गोवध जैसा अवैध कारोबार कही दूर जंगल झाड़ी में नही।बल्कि थाने से चंद दूरी पर स्थित मवई गांव में हो रहा था।हैरत तो इस बात की है अर्सों से मुन्नू द्वारा इस अबैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था और पुलिस को भनक तक नही थी |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ