डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) स्वास्थ के प्रति सजगता बीमारियों से बचने का सर्वोत्तम माध्यम है। समय समय पर जांच कराएं। प्राथमिक स्तर की जांचे सरकारी अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है।
यह बात स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने कही।
उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर खासो आम की चाहत होती है। जागरूकता इस चाहत को पूरा कर देगी। शिविर में उन्होंने मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया। शिविर में 307 रोगियों का उपचार किया गया। एवं जाँच ब्लडप्रेशर सुगर ,नेत्र , खून ,पेशाब की जाँच आदि की गई। प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने आगंतुको का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया शिविर के अतिरिक्त अन्य सरकारी सुविधाओं के साथ स्वास्थ सेवाएं घर घर पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एसबी वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह, चिकित्सक डॉ. जीके शुक्ला, डॉ जितेंद्र सिंह ,डॉसरिता त्रिपाठी, डॉ ज्योति चौधरी आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ