Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मछली बाजार में बाइक सवार बदमाशो ने उडाये ₹ ८०००० जाँच में जुटी मनकापुर पुलिस

 
गोंडा : शनिवार को मनकापुर कसबे में स्थित स्टेट बैंक से ८५हजार रुपये निकाल कर घर जाते समय खरीददारी के दौरान बाइक सवार बदमाशो ने बाइक के डिग्गी का ताला तोड़कर रूपये उड़ा कर नौ दो ग्यारह हो गए | सूचना पर पहुची पुलिस लकीर पीट कर लौट आई |

   मनकापुर थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर ग्रट के मजरे चौहानपुरवा गाँव निवासी रमेश चौहान पुत्र मुनारे चौहान के पुत्री का विवाह आगामी २९ अप्रैल को सुनिश्चित है विवाह में आने वाले खर्च के लिए अपने मित्र चिद्दू यादव पुत्र रामजस यादव निवासी चौबेपुर के साथ कसबे के स्टेट बैंक से शनिवार दोपहर पूर्व अपने खाते ८५ हजार रूपये निकाल कर बैंक के बाहर खड़ी बाइक के डिग्गी में ८० हजार रपये रखे और खरीदारी के लिए ५ हजार रूपये जेब में रख लिए इस दौरान घर जाते समय रास्ते में मछली बाजार के चौराहे पर बाइक खड़ी कर अपने मित्र द्वारा बीस हजार उधारी लेने के लिए रुके और चिद्दू यादव के मित्र के पास २० हजार उधार लेने के वास्ते चिद्दू के मित्र के पास चले गए कि इसी दौरान हीरोहंडा स्पलेंडर सवार तीन अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े डिग्गी का ताला तोड़ कर डिग्गी में रखे ८० हजार रूपये लेकर मनकापुर- कुड़ासन मार्ग की तरफ नौ दो ग्यारह हो गए |


 पीड़ित रमेश के वापस आने पर डिग्गी खुला देखा और हतप्रद रह गया और आनन फानन में मछली बाजार स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पर तैनात सिपाहियों को सुचना दी सिपाहियों ने तत्काल मनकापुर कोतवाल को सूचित किये जिससे पुलिस के हाथपांव फूल गए और आनन फानन में कोतवाल मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुच कर जायजा लिया | मौके से फ़क़ीर का लकीर पीट कर बैरंग  लौटी पुलिस ने मनकापुर स्थित स्टेट बैंक से सीसीटीवी फुटेज खंगालना सुरु कर दिया है ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या यह बदमाश पुलिस के गिरफ्त में आ पाएंगे 


 बताते चले कि डेढ़ माह पूर्व  भी मनकापुर कसबे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशो ने महिला से रूपये का थैला छीन लिया था | 


पीडिता खाता धारक आशमा बेगम पत्नी मुसव्वर अली जिगना के मजरे जोड़ईपुरवा गाँव निवासिनी २२ फ़रवरी के दोपहर बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का क़िस्त ₹ २२००० निकाल कर एक झोले में रखी जिसमे आधारकार्ड , बैंक पासबुक भी मौजूद था | और टेम्पो में सवार होकर अपने घर जाने के लिए अंधियारी- जिगना मोड़ के पहले उतर गयी थी  कि घर के तरफ जाने लगी कि पीछे से काले रंग के बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाशो ने महिला के हाथ से रूपये वाला झोला छीन कर  रेहरा रोड के तरफ भागे चले गए थे उस दौरान भी मनकापुर पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज को खूब खंगाला लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई |
वही कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कोई तहरीर नही मिली है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे