डॉ ओपी भारती
गोण्डा :- वजीरगंज थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के खादी भवन के सामने गुरुवार को अवैध रूप से बहराइच से बिहार ले जाई जा रही ट्रॉलियों पर लदी पन्द्रह लाख रुपयों की अंग्रेजी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।आबकारी निरीक्षक ने स्थानीय थाने में शुक्रवार को पांच व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है।आबकारी निरीक्षक तृतीय तरबगंज कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने आबकारी निरीक्षक अमर नाथ,वंशराज,राम बोध ,दिनेश सिंह आदि की टीम के साथ गुरुवार दिन में लगभग ढाई बजे वजीरगंज के गांधी आश्रम खादी भवन के सामने नवाबगंज की ओर जा रही गन्ना लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोका।एक चालक को पकड़ लिया गया,जबकि दूसरा चालक व साथ में चल रहे लोग फरार हो गए।ट्रॉलियों की तलाशी लेने पर गन्ना बीजों के नीचे 350 पेटियों में रॉयल पटियाला व्हिस्की की 16800 शीशियाँ कीमत लगभग 15 लाख रुपये बरामद हुईं।पूछताछ में चालक ने अपना नाम पता कोकिल राम ग्राम भोभी चक,पोस्ट नेचुआ जलालपुर थाना कुचाईकोट जनपद गोपालगंज, बिहार बताया।उसने फरार साथियों में एक का नाम उत्तम,ग्राम तमकुहीराज चेक पोस्ट,थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व शेष के नाम मुकेश,राम परिचन व बच्चा गुप्ता पता अज्ञात बताया।आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन,धोखाधड़ी आदि धाराओं में केस दर्ज किया है।चालक कोकिल राम पुलिस की हिरासत में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ