Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्कूल चलो अभियान को बीएसए ने दिखाया हरी झण्डी


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । स्कूल चलो अभियान के तहत परसुरामपुर विकास खण्ड के न्याय पंचायत ठाकुरपुर में पूर्व प्रमुख मुख्य अतिथि त्रयम्बकनाथ पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। 
स्कूल चलो अभियान रैली ठाकुरपुर, नागपुर, हरनहवा, जिवनाथपुर, सुकरौली कुंवर, खदवाकुंवर, पड़री बाबू आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये ठाकुरपुर स्थित विद्यालय पर सभा में परिवर्तित हो गई। छात्र ‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’ आदि नारे लगा रहे थे।  मुख्य अतिथि त्रयम्बकनाथ पाठक ने रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा दी जा रही है। अभिभावकों को चाहिये कि अपने पाल्यों में सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलाये। सरकार के स्तर पर यहां बेहतर सुविधा और अवसर दिये जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देने के लिये अनेकों स्तर पर पहल की जा रही है। अभिभावक अपनी सोच बदलें और पाल्यों को परिषदीय विद्यालयों में पढायें, निश्चित रूप से उनका जीवन संवरेगा। जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षक पढाते हैं, अभिभावक अपने पाल्यों को बेहिचक सरकारी स्कूलों में भेजे। सभा को खण्ड शिक्षाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष सतीश शंकर शुक्ल, मंत्री देवेन्द्र वर्मा, सुनील पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, विजय वर्मा आदि ने सम्बोधित करते हुये परिषदीय शिक्षा के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में सेवानिवृत्त संकुल प्रभारी रक्षा राम वर्मा को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित  किया गया। 
कार्यक्रम में अरविन्द पाण्डेय, सुखराज गुप्ता, संजय गौतम, रविन्द्र यादव, शुभेन्दु सिंह, राजनरायन तिवारी, भरतराम, सुनील कुमार पाण्डेय, हरीशचन्द्र यादव, परशुराम, श्रीराम यादव, उर्मिला त्रिपाठी, चन्द्रप्रभा मिश्रा, श्यामपती, शिखा वर्मा, रिचा शुक्ला, जयराम पाण्डेय, प्रमोद कुमार वर्मा, लाल बहादुर शुक्ल, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, गोकुल यादव के साथ ही क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे