अखिलेश्वर तिवारी
ग्रिफ्तार बदमाश स्वराज सिंह हत्याकांड में शामिल
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक युवक की हत्या के मामले में शामिल तीन इनामी बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से ग्रिफ्तार कर लिया हलाकी यह गिरफ्तारी काफी जद्दोजहद और मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ लगी है जिसके लिए जिले की पुलिस को प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक दौड़ लगानी पड़ी और अंततः पुलिस को दो इनामी बदमाश लखनऊ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई वहीं एक बदमाश जिला मुख्यालय पर नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा तथा दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के नई बस्ती निवासी स्वराज सिंह नाम के एक छात्र की हत्या गत 30 - 31 मार्च की रात को कुछ लोगों द्वारा कर दी गई थी तथा हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया था । 31 मार्च की सुबह पुलिस ने अधजली लाश तथा जली हुई मोटर साइकिल बरामद किया था । इस मामले में मृतक के पिता रामदेव सिंह ने 3 लोगों को नामजद किया था तथा पुलिस ने विवेचना के दौरान 2 लोगों को और नामजद किया है । कोतवाली देहात पुलिस ने दो अभियुक्त अमित सिंह उर्फ अमित कुमार चौहान पुत्र स्व रामरूप नि0 सिविल लाइंस तथा संदीप गुप्ता पुत्र स्व संतोष गुप्ता नि0 भगवतीगंज को लखनऊ के कपूरथला से गिरफ्तार किया । वहीं एक अभियुक्त अर्पित पांडे उर्फ सर्वजीत पुत्र दिनेश कुमार पाण्डेय नि0 नयीबाजार को नगर पुलिस ने जिला मुख्यालय से गिरफ्तार किया है । तीनों गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर पुलिस ने ₹20 - 20 हजार रु का इनाम भी घोषित कर रखा था । यह तीनों अभियुक्त कई मामलों में वांछित भी हैं । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त अमित, संदीप तथा अर्पित के ऊपर ₹20 - 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था और इनकी गिरफ्तारी से जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है अभी भी दो अभियुक्त विशाल गुप्ता तथा अरहान खान पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं । यह दोनों पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए थे । जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है और इनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी । इस हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त लव कुश शुक्ला को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । लव कुश के गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल हुई है । उन्होंने बताया कि अर्पित पांडे को उस समय नाहर बालागंज वाले रास्ते पर दौड़ाकर पकड़ा गया था जब वह वांछित अपराधी विशाल गुप्ता व फरहान खान के साथ जा रहा था जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम पीछा कर रही थी । पुलिस से बचने के लिए भागते हुए मोटरसाइकिल से तीनों गिर गए थे और इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर कई फायर भी किये थे । पुलिस टीम ने अपने को बचाते हुए अर्पित को घेरकर गिरफ्तार कर लिया तथा विशाल व अरहान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए ।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल नगर उपेंद्र राय, कोतवाल देहात संजय कुमार, कांस्टेबल नगर जयप्रकाश सिंह, सुरेश यादव, राहुल पटेल , राधेश्याम यादव तथा कांस्टेबल कोतवाली देहात लालचंद यादव, आलोक कुमार पांडे, अरुण कुमार गुप्ता व योगेंद्र मौर्या शामिल हैं वहीं लखनऊ में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस सेल के निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, अली हमजा सिद्दीकी, उप निरीक्षक चंद्रहास मिश्रा, ज्ञानेंद्र पांडे तथा कोतवाली देहात के उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, शैलेंद्र कुमार नीरज श्याम शुक्ला, व श्याम नारायण शामिल हैं । अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल सेट तथा अर्पित पांडे के पास से 32 बोर का एक तमंचा एक खोखा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ