अमरजीत सिंह
फैजाबाद:सरकारी भूमि से अबैध कब्जा हटवाने को लेकर सरकार जितना सख्त है तहसील महकमा उनता ही सुस्त नजर आ रहा है बार बार शिकायत पर कार्यवाही न होने से लोग को न्याय की उम्मीद छोड़ चुके है ताजा मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के सण्ड़वा गॉव मे देखने को मिला है जहा पर अबैध कब्जा हटवाने की मॉग को लेकर खुद ग्राम प्रधान निशात खॉ एसड़ीएम से लेकर समाधान दिवस तक शिकायत की लेकिन कार्यवाही सिफर रही
ग्राम प्रधान निशात खॉ द्वारा दी गयी तहरीर में आरोप है कि गाटा सं.800 रक्बा 0.299 हेक्टेयर व गाटा सं.806 रक्बा 0.299 हेक्टेयर सरकारी अभिलेख मे नवीन परती दर्ज है जिसमें गॉव के कुछ दंबग प्रवृति के लोग अबैध कब्जा कर आम की बाग लगा ली है इस बाबत में एसड़ीएम पंकज सिंह ने कहा कि हल्का लेखपाल को भेजकर जॉच करायी जायेगी दोष सिद्ध होने पर कार्यवाही की जायेगी
इसी क्रम में रुदौली तहसील क्षेत्र के सरैठा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने एसड़ीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर तालाब पर हुए अति क्रमण हटवाने की मॉग की है
एसड़ीएम पंकज सिंह को दिए गये शिकायती पत्र में प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह का आरोप है कि ग्राम सभा स्थित गाटा सं.2447 रक्बा 41.088 ऐयर,गाटा सं.2445 रक्बा .190 हेक्टेयर गाटा सं.2362 रक्बा 2.200 हेक्टेयर व गाटा सं.1629 रक्बा 1.117 हेक्टेयर जो सरकारी अभिलेख में तालाब दर्ज है जिस पर गॉव के राम प्रकाश यादव,शेर बहादुर व पप्पू सिंह आदि ने अबैध कब्जा कर लिया है जिसको खाली कराने की मॉग की है इस बाबत में एसडीएम पंकज सिंह ने हल्का लेखपाल व एसओ पटरंगा को जॉच कर कार्यवाही करने का निर्देश दे दिया गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ