Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीएम ने तहसील मुसाफिरखाना के गांव पूरे प्रेम शाह में लगाया चौपाल गांव वासियों से हुई रूबरू



अलीम खान
अमेठी।जनपद की तेज तरार जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने आज तहसील मुसाफिरखाना के गांव पूरे प्रेम शाह में चौपाल लगाकर के समस्याओं को सुना समस्याओं को देखा गांव वालों से हुए रूबरू नाली खडंजा शौचालय जैसे बिंदुओं पर ली जानकारी गांववासीयों को जब जिलाधिकारी शकुंतला गौतम के गांव आने की जानकारी हुई कि आज जिला अधिकारी गांव में आ रही है और वह आयीं भी तो गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा अगर इसी तरह से माननीय जिलाधिकारी का चौपाल का कार्यक्रम गांव में चलता रहा तो निश्चित तौर पर प्रधानों में और ठेकेदारों में डर तो पैदा होगा कि  गुणवत्ता विहीन कार्यों पर नजर  जिलाधिकारी कि ना पड़ जाए इस डर से ग्राम सभाओं में अच्छा कार्य तो होगा ही और गांववासी अपनी समस्याएं गांव में ही अपनी जिलाधिकारी को बता सकेंगे आज इस संवाददाता ने जनपद की जिलाधिकारी महोदय से बड़ी देर तक फोन पर बातचीत किया जिला अधिकारी का जनपद के प्रति बहुत ही  सकारात्मक दृष्टिकोण है जनपद के लिए बहुत कुछ करने के लिए भी इच्छाएं हैं महोदय आप के स्थानांतरण की खबरें वायरल हो रही हैं तो माननीय जिलाधिकारी महोदय का कहना था इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है सरकार जहां भी हमारा स्थानांतरण करेगी हम वहीं चले जाएंगे पर यह खबर पूरी तरीके से निराधार एवं गलत है जनपद अमेठी की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम चाहे वह तहसील दिवस चाहे वह चौपाल का कार्यक्रम हो वह अच्छे ढंग से निपटा रही है उनके स्थानांतरण की खबर निराधार एवं गलत है चौपाल में  महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने भी भाग लिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे