Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक ने पीड़ित परिवार को दी सहायता तथा निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन




अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर ।थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के बढ़ाया फरीद गांव के मजे ले मंदसौर पुरवा में बीते 29 मार्च को जंगल भूमि से अतिक्रमण हटाने गई एंटी भूमाफिया टीम व ग्रामीणों में हुए विवाद की घटना में हुई आगजनी से जले तीन घरों के परिवारों को उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने गांव में पहुंच कर सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद दी तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।जानकारी के अनुसार थाना रेहरा बाजार के ग्रा.पं.बढ़या फरीद खाँ के मजरे मनसात पुरवा में गुरूवार 29 मार्च को राजस्व विभाग, पुलिस व वन विभाग की एंटीभूमाफिया टीम  अवैध अतिक्रमण खाली करवाने गई थी । अवैध कब्जा हटवाने को लेकर कब्जेदारों व एंटीभूमाफिया टीम के बीच विवाद हुआ जिसमें हुई आगजनी में फूस के चार घर सहित जंगल भी जल गया था । 
फ़ोटो:पीड़ित परिवार से मिलते
विधायक
इस घटना के संबंध में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने घटना स्थल का दौरा करके मामले की जानकारी ली तथा आग से जले तीन घरों के परिवारों की महिलाओं प्रभादेवी, इंदिरा तिवारी व सरोजा तिवारी  को अार्थिक सहायता दी । विधायक ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया । विधायक के साथ रमेश निषाद जिलाध्यक्ष मछुवा समाज, महेंद्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिवंश सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अतुल कुमार उपाध्याय, संदीप, लालजी तिवारी, पप्पू चौधरी, गंगाराम तिवारी, हरिशंकर तिवारी, पिंटू पांडेय, हुकुम सिंह व राकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे