शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ।जिला स्तर के अधिकारिओ द्वारा गोंद लिये गाँव में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवं 0-5 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मंगरौरा ब्लाक के परसरामपुर गाँव में आरबीएसके टीम एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड 1 के गोंद लिये गाँव में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया नेत्र परीक्षण अधिकारी सीएम शुक्ल द्वारा बताया गया शिविर में कुल 53 बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गयी जिसमें 1बच्चा अति कुपोषित और 5 बच्चा आं.कुपोषित पाये गये एक बच्चे को टंग टाई थी उसे आपरेशन हेतु जिला अस्पताल संदर्भित किया गया
वही कुल 5 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जाँच की गई जिसमें 2गर्भवती हाइरिस्क में पायी गयी जिसे सीएचसी पर संदर्भित किया गया एवं बीमार बच्चों एवं महिलाओं को दवा भी वितरण किया शिविर में डा.अरुण कुमार गुप्ता नोडल अधिकारी एम.पी.मिश्रा सीडीपीओ माधुरी सिंह मुख्य सेविका प्रभावती सिंह एएनएम श्रधा मिश्रा आंगनबाड़ी एवं आशा ने शिविर को सफल बनाने में अपने सहयोग दिये ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ