शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जिले के लालगंज में अधिवक्ताओं के ऊपर जबरन जिला प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा पंजीकृत किए जाने के विरोध में जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ल, महामंत्री जयप्रकाश मिश्र तथा वकील परिषद के मंत्री नागेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में डीएम शंभू कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा । अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिला प्रशासन के मनमानी का विरोध करने पर जबरन लालगंज में अधिवक्ताओं के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।एसडीएम लालगंज अधिवक्ता विरोधी कृत्यों में लिप्त है इसलिए अधिवक्ताओं के ऊपर जबरन मुकदमें कायम किए गये । ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की गई कि अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस हो तथा एसडीएम लालगंज अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं । कलेक्टेट प्रतापगढ़ में इंडिया मार्को नलकूप को रिबोर किया जाए । अधिवक्ताओ ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर उपरोक्त मांगों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो पूरे जिले में आंदोलन होगा ।इसके उपरान्त हुई बैठक में सुशील कुमार पांडेय, अवनीश शुक्ल, नीरज कुमार राय, रविंद्र कुमार मिश्र, राघवेंद्र सिंह, अनुज कुमार श्रीवास्तव, विद्यासागर शुक्ल, दीपेन्द्र मिश्र, गया प्रसाद मौर्य, रामकरन मिश्र, लालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, महामंत्री संदीप सिंह, विनय सिंह, आशु सिंह, मोहम्मद गुलजार, शिवमूर्ति आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ