अखिलेश्वर तिवरी
ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कोटा के निलंबन की उठाई मांग
बलरामपुर ।। बिकासखंड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम रामपुर अरना के कोटेदार ने मार्च माह का राशन वितरण नहीं किया तथा फर्जी तरह से वितरण प्रमाण पत्र के आधार पर अप्रैल माह के राशन का उठान भी कर लिया । उक्त आरोप लगाकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार विकास खंड रेहरा बाजार के ग्रा.पं.रामपुर अरना के ग्रामीणों अबुल हसन, शिवबन्ना, रामबहोर, अकरम, समीउल्लाह,मेंहदी हसन,छठीराम,राधिका,राम चंदर, मंजू, दयाराम, मुहम्मद रफीक, ज्वाला , अकबर, हरिराम, भाना, अल्ताफ, जावेद अहमद, मुहम्मद सिददीक, कन्यावती, पक्कू लाल, अतीउल्लाह, अकबरुन्निसा, झिन्नू, अब्दुल अहद, मुरादन सहित तमाम लोगो ने आरोप लगाया है कि कोटेदार मनमाने ढ़ंग से सरकारी राशन का वितरण करता है । दो तीन महीने में एक बार राशन वितरण करता है । अक्सर सरकारी राशन की कालाबाजारी कर ली जाती है । इतना ही नहीं राशन वितरण के समय युनिट दर के अनुसार राशन न देकर एक युनिट का राशन कम देता है 4 व 5 रूपए प्रति किग्रा.के दर से राशन का मूल्य वसूल करता है । ग्रामीणों ने बताया कि फरवरी माह का राशन कोटेदार ने मार्च माह के प्रथम सप्ताह में किया मार्च माह का राशन वितरित नही किया तथा अप्रैल माह के राशन का उठान भी कर लिया । ग्रा.प्रधान मुहम्मद नईम ने कहा कि प्रधान द्वारा कोई वितरण प्रमाण पत्र कोटेदार को नहीं दिया गया है । कोटेदार ने फर्जी मुहर व प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अप्रैल माह के राशन का उठान कर लिया है । प्रधान ने कूटरचित ढ़ंग से रासन उठान करने को लेकर कोटेदार के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कीए जाने की मांग की है । राशन वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की । इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ