अमरजीत सिंह
फैजाबाद:शासन के अथक प्रयास के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सभाओ में बनने वाले शौचालयों में हेराफेरी थमने का नाम नही ले रही है आलम यह है कि पूर्व में शौचालय का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को पुनः शौचालय का लाभ देने व जॉच रिपोट में लगभग 4 दर्जन शौचालय गबन का मामला प्रकाश में आया है जॉच के बाद भी अधिकारी कार्यवाही से कतरा रहे
मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के चका का पुरवा मजरे अल्हवाना ग्राम सभा का है जहा पर गॉव निवासी महफूज आलम ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर शिकायत की थी जिमसे आरोप था कि ग्राम प्रधान के द्वारा वर्ष 2011-12 मे 45 शौचालय का पैसा बिना कार्य किए निकालने का जिक्र किया गया था मामले की जॉच सहायक बिकास अधिकारी धर्मराज सिंह/ सेक्टर प्रभारी द्वारा जॉच आख्या रिपोट में चौकाने वाला तथ्य सामने आया है जॉच रिपोट में श्री सिंह ने बताया कि महफूज आलम की शिकायत पर जॉच की गयी जिसमे वर्ष 2011-12 में 45 शौचालय का एमआईएस कराकर 32 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि देने का कागजों में दिखाया गया है
जबकि स्थलीय निरीक्षण के दौरान कोई शौचालय नही बना पाया गया और न ही नामित लाभार्थी को पैसा ही दिया गया है उक्त लोगो के शौचालय का निर्माण 2017-18 में बनवाया जा रहा है वही शिकायर्ता महफूज आलम ने ब्लाक के जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि यह एक पुरवा का मामला है जिसमें मात्र 250 घरों की आबादी है तो 1 लाख 44 हजार का गमन केवल शौचालय में है अगर ग्राम सभा की जॉच कराई जाए तो यह कई लाखों का घोटले का खुलासा हो सकता है इस बाबत में जब जॉच अधिकारी धर्मराज सिंह से पूछे जाने पर मामले में टाल मटोल कर बातो को काट दिए
गमन के मामले मे जिम्मेदारों के बोल
शौचालय गमन की जॉच रिपोट डीपीआरओ को कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी बीडीओ रुदौली
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ