अलीम खान
अमेठी जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एवं संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर के रैली को रवाना करने के साथ ही जिलाधिकारी आवास मुख्यालय जनपद अमेठी से मुख्यालय भर में मार्च करती हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक मार्च किया इस रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्कूल अभिभावक जरूर भेजें यानी बच्चों को जरूर पढ़ाएं और अपने बच्चों का स्कूलों में नाम लिखाएं विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए यह रैली की गई उक्त रैली में जिलाधिकारी शकुंतला गौतम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी भी मौजूद रहे माननीय जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराना है कि राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत एक नियम बना हुआ है सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय यानी प्राइवेट विद्यालय 100 में से 25 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे 25% यह बच्चे गरीब तबके से लिए जायेंगे इन बच्चों को पाठ्यपुस्तके ड्रेस इत्यादि भी सरकार की तरफ से दिया जाता है पूर्व वर्ष में जनपद अमेठी के आरटीआई कार्यकर्ता और राइट टू एजुकेशन अभियान को गति देने वाले यादवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने एक अभियान जबरदस्त चलाया था जिसमें कई विद्यालयों में गरीब बच्चों का एडमिशन निशुल्क हुआ था इस संबंध में पूर्व जिला अधिकारी योगेश कुमार ने कई बैठकों की थी तब जाकर के गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निशुल्क एडमिशन हो सका था ऐसा पहली बार हुआ जब जनपद अमेठी में गरीब बच्चों का एडमिशन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के आधार पर लिया गया वर्तमान जिलाधिकारी शकुंतला गौतम जी से अनुरोध है कि राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत गरीब बच्चों का एडमिशन इस वर्ष भी सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में होना चाहिए इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का कष्ट करें जिससे गरीब बच्चों को शिक्षा मिल सके
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ