सुनील उपाध्याय
बस्ती :जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक को 6 सूत्रीय ज्ञापन स्थानीय प्रशासन के जरिये भेजकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की गई। प्रेमशंकर द्विवेदी के के नेतृत्व में कांग्रेसजन शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये, यहां से केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कलक्ट्रेट पहुचे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पंगु हो चुकी है, शांतिपूर्ण ढंग से लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होने भारत बंद के दौरान आन्दोलित दलितों पर लाठी चार्ज की निंदा की। राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुये ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, आम आदमी को राशन कार्ड नही मिल पा रहा है। गन्ना बकाया मूल्य का भुगतान नही हो रहा है, बस्ती की बंद श्ुगर मिल को चलवाने के लिये सरकार की ओर से कोई प्रयास नही किये जा रहे हैं, जबकि इसके लिये कई वर्षों से लोग लोग शुगर मिल गेट पर आन्दोलन कर रहे हैं।
गेहूं क्रय केन्द्र कागजों में संचालित हो रहे है, बस्ती नगरपालिका क्षेत्र में कराये जा रहे निर्माण निहायत घटिया स्तर के हैं, किसानों की फसल छुट्टा पशु बरबाद कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में चारों ओर समस्याओं का अम्बार लगा है। ज्ञापन में भारत बंद के दौरान आन्दोलनकारियों पर किये गये लाठीचार्ज की न्यायिक जांच, बस्ती शुगर मिल कर्मचारियों व गन्ना किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये शुगर मिल को चालू कराने, आम आदमी को बिना किसी भेदभाव के राशनकार्ड मुहैया कराने, गेहूं क्रय केन्द्रों का संचालन शुरू कराने, किसानों को गेहूं का मूल्य त्वरित भुगतान, नगरपालिका क्षेत्र में कराये जा रहे निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जांच, छुट्टा पशुओं से किसानों के फसलों की बरबादी रोकने के लिये न्याय पंचायत स्तर पर पशु शालाओं की स्थापना की मांग प्रमुखता से उठाई गयी है।
इस दौरान प्रमुख रूप से जगनरायन आर्य, डा. मानिकराम मिश्रा, डा. वीएच रिज़वी, अनिल कुमार भारती, गिरजेश पाल, कुंवर जितेन्द्र सिंह, विश्वनाथ चौधरी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, शिव विभूति मिश्रा, शेषमणि उपाध्याय, गुड्डू सोनकर, विवेक श्रीवास्तव, रामधीरज चौधरी, लालजीत पहलवान, जय प्रकाश अग्रहरि, फतेहबहादुर पाल, इन्द्रजीत सिंह, छेदी चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ