अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद: रुदौली पुलिस ने एक अप्रैल को हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है ।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक अप्रैल को अग्रवाल आटो मोबाइल, सेल्स एन्ड सर्विस शोरूम में हुई चोरी की घटना में कोतवाली रूदौली पुलिस ने दो अप्रैल को पंजीकृत किए गए मुकदमा अपराध संख्या 123 /018 में 457/380आईपीसी की धारा में दर्ज कर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई।कोतवाली रुदौली पुलिस को तीन अप्रैल को मुखविर से सूचना मिली की नहर के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं जिसपर कोतवाल जयवीर सिंह ने फौरन एक पुलिस टीम राम चेत यादव नयागंज चौकी इंचार्ज,एसआई आशीष कुमार,एसआई विनय कुमार कोतवाली रुदौली, व हमराही अवधेश कुमार व शिव नरायन को मुखविर के बताए हुए स्थान पर भेजा जहां पुलिस टीम ने तीनो अभियुक्तों को धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए सुनील कुमार दुवे पुत्र स्वर्गीय जीवन कुमार निवासी पूरे काजी कस्बा रुदौली फ़ैज़ाबाद,राजित राम उर्फ मोटू पुत्र गणेश रावत निवासी गौरियामऊ कोतवाली रुदौली व सन्दीप कुमार गौतम पुत्र स्वर्गीय छंगू निवासी गौरियामऊ कोतवाली रुदौली को एक लैपटॉप,दो बैटरी,दो चैन इस्पाकेट,एक सैमसग मोबाइल,दी हेल्मेट नगद चौदह सौ पचास रुपये व एक चांदी का सिक्का उनके कब्जे से बरामद किया गया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ