सुनील गिरी
हापुड। जनपद हापुड में सोमवार को हुए उपद्रव के मामले मे उपद्रव, तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले लोगों पर हापुड पुलिस की बड़ी कार्यवाही । हापुड सिटी कोतवाली पुलिस ने 10 मुकदमे दर्ज कर 70 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने भी उपद्रियों पर कड़ी कार्यवाही की है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने भी 9 मुक़दमें दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उपद्रवियों पर धारा 147, 148, 149, 307, 323, 332, 336, 353, 394, 452, 186, 188, 341, 342, 436, व धारा 3 व धारा 4, 7 सी 1 एनएसए। जैसी सख्त धाराओं में मुकदमे दर्ज किये है। व अभी और बाकी बवाल करने वाले उपद्रवियों को वीडियो फुटेज में चिन्हित कर तलाश में जुटी है हापुड पुलिस । सिओ सिटी राजेश कुमार सिह ने बताया की पुलिस ने उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है हापुड़ पुलिस ने सिटी कोतवाली में अलग-अलग 10 मुकदमे दर्ज किए हैं और करीब 70 लोगों को हिरासत में लेकर आरोपीया को जेल भेजा जा रहा है। वही हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में भी तोड़फोड़ का बवाल मामले में पुलिस ने 9 मुकदमे दर्ज कर 15 लोगों को हिरासत में लिया है वहीं पुलिस के अधिकारी कल हुए बवाल की वीडियो फुटेज खंगालने में जुटे हैं और बाकी आरोपियों को चिन्हित कर उनको भी जल्द गिरफ्तारी की बात की जा रही है उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा तो वहीं पुलिस के अधिकारी का कहना है उपद्रवियों के नेताओं पर भी पुलिस एनएसए जैसी कड़ी कार्यवाही करेगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ