Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सार्वजानिक भूमि पर अवैध कब्जा ,आधा दर्जन लोगो ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र में पीडब्लू डी व ग्राम समाज की आरक्षित भूमि पर अबैध निर्माण करवे की आधा दर्जन लोगो ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर आनलाइन शिकायत भेज कर निर्माण रोकवाने की मॉग की है साथ ही यथा स्थित कायम रखने की भी मॉग की है 
     मामला तहसील क्षेत्र के मवई चौराहा से मवई रोड़ का है चौराहा निवासी मो. सईद पुत्र मो.सफी,अकबर अली पुत्र बहरैची,तौहीद पुत्र नजीर,अजीम पुत्र फतई,अशफाक अहमद पुत्र रहमत हुसैन व आशीष कुमार पुत्र कपिल देव ने मुख्य मंत्री के जनसुनवाई पोटल संख्या 40017718014769 पर लिखित शिकायत की है पीड़ित ने बताया कि पीडब्लूडी व ग्राम समाज की आरक्षित भूमि पर लगभग 40 वर्षो के ठेला,फल व जलपान की दुकान लगा कर जीवन यापन कर रहे थे उसी के बगल में बंजर भूमि पड़ी थी जिस पक लगभग 15 वर्ष पूर्व पुजारी शिव चरन दास आए और धीरे धीरे हनुमान मंदिर का निर्माण कर लिया तथा बगल मे बची जमीन को बाऊड़ीवाल बना कर कब्जे मे कर लिया तभी से हम लोग अपनी अपनी दुकान चला रहे थे आरोप है कि उक्त पुजारी मंगलवार को वह बाऊड़ीवाल के भीतर आधा दर्जन दुकान का निर्माण कराने हेतु नींव खोदवाने लगे जबकि निर्माधीन दुकान से निकलने का कोई रास्ता नही है दुकान बना लेने के बाद वह निकास को लेकर बिबाद खड़ा कर सकते है मामला दो समुदाय से जुड़ा है बिबाद न हो इसलिए हम लोगो ने शिकायत पत्र भेज कर निर्माण रोकवाने व यथा स्थित कायम कराने की मॉग की है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे