सुनील कुमार पाण्डेय
गोरखपुर :पिपराइच में दस्तक अभियान की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेई के लिए जितना टीकाकरण होना है हम उसके लिए व्यवस्था करेंगे। उपचार में जितना पैसा खर्च होगा, जितनी सुविधाओं की आवश्यकता होगी सरकार उसमें संकोच नहीं करेगी इसके लिए हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा।
वीडियो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई अभियान चलाने की बात करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के नेतृत्व में टीम बननी चाहिए जिसमें ग्राम सचिव और ग्राम सभा स्तर के तमाम सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर गांव को स्वच्छ बनाया जाए ।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा अपने गांव अपने शहर को हमें स्वच्छ रखना होगा शुद्ध पेयजल के लिए ग्राम प्रधानों हैंडपंप मरम्मत के साथ ही जरूरत पड़ने पर नए हैंडपंप लगाने के लिए धन की व्यवस्था कराई गई है ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेई के लिए जहां टीकाकरण जरूरी है वही एईएस के लिए स्वच्छता जरूरी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ