गोंडा:-बभनजोत गौराचौकी स्थित श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज व ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में समारोह का आयोजन कर वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष खोड़ारे बृजेन्द्र पटेल रहे।
अतिथि सहित विद्यालय के डायरेक्टर एस के मित्तल,सहायक निदेशक रिंकू मित्तल,प्रधानाचार्या एकता मित्तल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करवाना ही अभिभावक का पहला कर्तव्य होना चाहिए।बच्चों को अच्छे संस्कार अगर शुरू में ही मिलें तो वे आगे चलकर स्वयं को दुष्ट प्रवित्तियों से दूर रहेंगे।यही बच्चे ही कल के भविष्य है।उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार भी पूरी तरह कटिबद्ध है।जिसके लिए कई योजनाओं के तहत निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करवाई जा रही है।समारोह में अदिति यादव,कशिश जायसवाल,आकांक्षा पटेल,विशाल निर्मल,गायत्री गुप्ता,अतुल वर्मा,सेजल मौर्या,अजय गुप्ता आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जिन्हें सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया है।साथ ही जिन बच्चो का पूरे वर्ष क्लास में उपस्थिति शत प्रतिशत थी उन अभिभावकों को भी कालेज द्वारा सम्मानित किया गया है।
इनमें दिखाएं बच्चों ने अपने-अपने जौहर
समारोह के दौरान छात्र छात्राओं प्रदर्शनी का भी स्टाल लगाया। स्टाल में विज्ञान प्रदर्शनी,गणित प्रतियोगिता,हस्तलेखन कला,स्वच्छता संबंधी प्रतियोगिता आदि के स्टाल लगाकर बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। आये हुए सभी अतिथिगण व अभिभावको ने बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी की दिल से सराहना की।इस मौके पर कंचन चौधरी,विनीता पांडेय,रागिनी गौड़,माता प्रसाद जायसवाल भाजपा नेता अंबुज पटेल,विक्रम पटेल,शिक्षक रवि प्रकाश उपाध्याय,शैलेंद्र त्रिपाठी,गोपाल शरण उपाध्याय,बलदेव,अजीत चौधरी,रंजीत यादव,धर्मेंद्र गुप्ता,मो राजा,अंकुर मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ