Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षकों ने धरना देकर सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । वर्ष 2015 में पदोन्नति प्राप्त 368 अध्यापकों के वेतन भुगतान, जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति, 3 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापकों की पदोन्नित और समस्त बकाया देय भुगतान कराने आदि की मांग को लेकर शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर उप जिलाधिकारी सदर हरिश्चन्द्र सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी रमेश सिंह को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 
7 सूत्रीय ज्ञापन में पदोन्नति प्राप्त 368 अध्यापकों का वेतन एवं बकाया भुगतान दिलाने, रिक्त लगभग 450 प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल के पद पर पदोन्निति हेतु वरिष्ठता सूची तैयार कर पदोन्नित कराये जाने, एबीआरसी पद पर काउन्सिलिंग के माध्यम से पद स्थापन किये जाने, अंग्रेजी माध्यम से पूर्व में कार्यरत अध्यापकों का विकल्प देकर उन्हें पद स्थापित किये जाने आदि की मांग शामिल है। 
जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर हरिश्चन्द्र सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी रमेश सिंह ने आश्वासन दिया है कि शिक्षक समस्याओं का शीघ्र प्रभावी ढंग से निराकरण कराया जायेगा। 
धरने को मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही अखिलेश कुमार मिश्र, विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन प्रसाद पाण्डेय, शैल शुक्ल, बाल्मीक सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, अभय सिह यादव, पुष्पलता पाण्डेय, चन्द्रभान चौरसिया आदि ने शिक्षक समस्याओं पर प्रकाश डाला। कहा कि लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण कराया जाय। धरने में रामयज्ञ शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह, साधना श्रीवास्तव, प्रेमशंकर दूबे, किरन बाला श्रीवास्तव, उर्मिला मिश्र, मालती श्रीवास्तव, सावित्री देवी, रणधीर सिंह, सन्तराम, श्रीदेव शुक्ल के साथ ही संघ के पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे