सुनील उपाध्याय
बस्ती:अपना दल एस ने आज गन्ना किसानों से संबंधित समस्याओं को लेकर जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पटेल के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने गन्ना जला कर विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी ओ पी पांडे को सौंपा।
इस अवसर पर अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि जिन किसानों के पास अगेती प्रजाति का गन्ना है उन्हें भी सामान्य प्रजाति की पर्ची दी जा रही है , जानवरों द्वारा खेत में खड़े गन्ने को क्षति पहुंचाने एवं गन्ना न बिक पाने के भय से किसान अपनीे अगेती प्रजाति के गन्ने को भी रिजेक्ट प्रजाति की पर्ची पर बेचने को मजबूर है।श्री पटेल ने समानुपातिक गन्ना खरीद नीति लागू कराने एंव पर्ची बितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने की मांग की।
प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने कहा कि मिल प्रशासन माफियाओं एवं अपराधियों के हाथों की कठपुतली बन गई है जिससे आए दिन किसानों का शोषण हो रहा है, गन्ना बीज एंव कीटनाशक दवा के नाम पर किसानों के बैंक खाते से मनमानी तरीके से पैसा काट लिया गया जिसे तत्काल वापस किया जाए ,यदि प्रशासन मिल प्रबंधन तंत्र की मनमानी पर तत्काल रोक नहीं लगाता है तो अपना दल प्रशासन के खिलाफ भी रणनीति बनाकर जनांदोलन करने को बाध्य होगा।
इस अवसर पर संतराम पटेल ,राजमणि पटेल, रामनयन पटेल ,रमेश चंद भारती ,सुख राम पटेल ,राम प्रकाश पटेल ,रमेश चंद गिरी, महावीर पटेल ,सतनारायण पटेल ,प्रमोद कुमार आर्य, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अतुल पटेल, राम सुंदर, जगराम गोंड़, प्रमोद कुमार पाल ,राजेंद्र प्रसाद ,देवा द्विवेदी ,अब्बास अली ,हरिराम पटेल ,विनोद कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ