अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर,सुल्तानपुर।जयसिंगपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी इंचार्ज दुर्गा प्रशाद शुक्ला ने बीते बुधवार की रात लगभग आठ बजे सेमरी चौकी के पास बाहन चेकिंग कर रहे थे ,उसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से पीढ़ी की तरफ से सेमरी की तरफ आते दिखे रोड पर पुलिस को खड़ा देख मोटरसाइकिल पर सवार दोनो युवक अपनी मोटरसाइकिल मोड कर पुनः पीढ़ी की तरफ भागने लगे ।
शक होने पर पुलिस ने किया पीछा
शक पर चौकी इंचार्ज सेमरी दुर्गा प्रशाद शुक्ला अपने हम राही परवेज आलम के साथ मोटरसाइकिल का पीछा कर महमूदपुर बरदहिया गाँव के पास रोका व जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसमें एक जरकिन में 25 लीटर देशी शराब मिली व गाड़ी का कागज माँगने पर उक्त लोग कोई कागज भी नहीं दिखा सके पूछताछ में लोगो ने अपना नाम महेंद्र पुत्र मुरली निवासी बिरजवारी महमूदपुर थाना गोशाइगंज व सुनील पुत्र राम जी निवासी श्रवण थाना गोशाइगंज के रूप में की गयी ।चौकी इंचार्ज दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने आबकारी अधिनियम ,रोड एक्ट व गाड़ी का कागज पास न रखने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ