Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आयोजित चौपाल में डीएम ने 100 शौचालयों का लक्ष्य किया आवंटित


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम अहिरौरा में आयोजित हुई चैपाल

बहराइच। शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अहिरौरा में आयोजित चैपाल का जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरौरा के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना स्वागतगीत के साथ-साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी ने टी-शर्ट का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम के लिए 100 शौचालय का लक्ष्य आवंटित करने की घोषणा की।इस अवसर पर दिव्यांग व कुपोषित बच्चों के परिवार सहित कुल 05 लोगों श्रीमती सरीता पत्नी मिश्री लाल, ममता पत्नी त्रिवेणी, प्रेमा पत्नी सुरजीत कुमार, राजेश पुत्र महादेव व नीलम पत्नी हरी राम को राशन कार्ड का वितरण किया गया। चैपाल के दौरान 21 गर्भवती महिलाओं श्रीमती बब्ली, लक्ष्मी, शान्तिदेवी, रीना, सुमीता, सरोज, सीमा, विक्की, लुख्खी, कौशलिया, रेनू, क्षमा, गुड़िया, आरती वर्मा, संगीता, मीतू वर्मा, सुषमा, रिंकी, बिट्टा, मीनाक्षी व सुनीता की गोद भराई की गयी तथा 03 बच्चों अमरेश, सचिन व नत्या को अन्नप्राशन कराया गया। डीएम ने ग्राम सचिव ओम प्रकाश यादव को निर्देश दिया कि सोमवार को ग्राम में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराएं। उन्होंने सफाई कर्मी विनोद को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी। उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. शुक्ल ने चैपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाॅव के 31 मृतकों की वरासत दर्ज करा दी गयी है तथा आम आदमी बीमा योजना व कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 08 लोगों के आनलाइन फार्म भी भरवा दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व ग्राम में चैपाल आयोजित कर भूमि समबन्धी विवादों का निस्तारण भी करा दिया गया है। श्री शुक्ल ने ग्रामवासियों से कहा कि यदि किसी सार्वजनिक भूमि पर अभी भी कोई अवैध कब्ज़ा या भूमि विवाद का कोई मामला हो तो उसे तत्काल तहसील प्रशासन के संज्ञान में लाएं। उपायुक्त मनरेगा वीरेन्द्र सिंह ने महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारण्टी योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए लोगों से अपील की कि सभी इच्छुक लोग जाॅब कार्ड बनवाकर अपने गौव में ही रोज़गार प्राप्त करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आॅगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने स्वच्छता एवं स्वास्थ को एक दूसरे का पूरक बताते हुए लोगों से अपील की कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं तथा अपने घर एवं आस-पास स्वच्छता बनाएं रखें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती लली मिश्रा ने विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं की पात्रता इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की।जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा ने लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए संचालित कृषक ऋण मोचन योजना, मृदा परीक्षण तथा संतुलित उर्वरक के उपयोग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार ने मत्स्यपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा बलदेव यादव ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए आमजन को शिक्षा के महत्व के प्रति जागयक करते हुए उनसे अपील की कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने विभागीय योजनाओं के आरे में जानकारी दी तथा ग्राम के कोटेदारों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लोगों को शासन की मंशानुरूप खाद्यान्न इत्यादि का वितरण सुनिश्चित कराएं। चैपाल के दौरान यह ज्ञात होने पर कि विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल नहीं है। इस सम्बन्ध में डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करा दें। प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि चयनित सभी 32 लाभार्थी समय से निमार्ण कार्य पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को योजना से आच्छादित किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2022 तक सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध करा दिया जाए। पूर्व प्रमुख भगौती प्रसाद कैराती ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जिलाधिकारी के कार्यो की सराहना करते हुए चित्तौरा झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की माॅग की। चैपाल के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा अन्तर्गत आयोजित हेल्थ कैम्प के माध्यम से 110 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा इत्यादि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सी.वी. यादव, तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चित्तौरा डा. विजय ठाकुर, पूर्ति निरीक्षक विमल कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला, तहसील, ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, ग्राम प्रधान श्रीमती प्रेमा तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे