Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

औचक निरीक्षण में गायब मिले अध्यापको पर हुई कार्रवाई


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:मवई शिक्षा क्षेत्र के 5 परिषदीय विद्यालयों का खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा द्वारा शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान कई विद्यालयों के अध्यापक गैरहाजिर मिले एक अध्यापक कई दिनों से बिना सूचना के गायब रहे और एमडीएम का रजिस्टर अपने अलमारी में बंद कर गायब थे जिन पर गबन की रिकवरी बनाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मवई शिक्षा क्षेत्र के 5 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सुनबा में प्रधानाध्यापक सदाशिव मौर्य व सहायक अध्यापक ओमप्रकाश मौर्य बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए और प्राथमिक विद्यालय बहबरा के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव व सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार यादव भी अनुपस्थित मिले प्राथमिक विद्यालय बहबरा में प्रातः 10:00 बजे तक हाजिरी ही नहीं हुई थी उक्त दोनों विद्यालयों में छात्र उपस्थिति भी कम पाई गई। यहां अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन अवरुद्ध करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कसारी में औचक निरीक्षण के दौरान अध्यापक उपस्थिति पंजिका में प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर 16 फरवरी से नहीं थे सहायक अध्यापक से पूछने पर पता चला कि एमडीएम पंजिका भी अलमारी में प्रधानाध्यापक द्वारा बंद करके रखी गई है उक्त विद्यालय में नामांकित 360 के सापेक्ष केवल 56 बच्चे उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि विद्यालय की आई वी आर एस रिपोर्ट के अनुसार लगभग 200 बच्चे ग्रहण करते हैं।जहाँ गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक रमेश तिवारी के विरुद्ध गबन की रिकवरी बनाते हुए कठोर कार्यवाही करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखा गया है इसके अतिरिक्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसारी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुनबा का भी निरीक्षण हुआ लेकिन इन दोनों विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठीक ढंग से होता पाया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी मवई अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि लापरवाह अध्यापकों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है और प्रधानाध्यापक से गबन रिकवरी के लिए कार्रवाई की गई हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे