Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चंदौरा उपचुनाव में रामावती निर्वाचित



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद: जिले के  विकासखंड रुदौली भेलसर नौशाबा अंजुम व अमानीगंज के ग्राम पंचायत चंदौरा के प्रधान पद के उपचुनाव में रामावती पत्नी दुखी निर्वाचित हुई चदौरा ग्राम सभा नव निर्वाचित रामावती ने अपने प्रतिद्वंदी मोतीराम को 462 मतों से पराजित किया मोतीराम को कुल 698 मत मिले 48 मत अवैध पाए गए ग्राम पंचायत चंदौरा में पूर्व प्रधान राम सुमिरन की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराया गया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य मतगड़ना कराई गई रामावती पत्नी दुखी पिछले आम चुनाव में रनर प्रत्याशी रही हैं वह पिछले आम चुनाव में 31 मतों से पराजित हुई थी आर० ओ० विजय कुमार ने बताया कि उपचुनाव में रामावती पत्नी दुखी विजयी हुई है  
      दूसरी तरफ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकास खण्ड रुदैली में भेलसर ग्राम सभा की मतगणना सुबह ठीक 8 बजे आरम्भ हो गयी और लगभग 5 घंटे चली मतगणना में बहुत ही कांटे के मुकाबले में प्रधान पद की उम्मीदवार नौशाबा अंजुम ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मतुल निसा को मात्र 4 मतों से हराकर जीत दर्ज की
बता दें कि ग्राम सभा भेलसर की प्रधान रही संजीदा खातून की मृत्यु के बाद खाली हुई प्रधानी की कुर्सी के लिए 22 फरवरी को मतदान हुआ था इस चुनाव मैदान में 5 प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत आज़मा रहे थे आज जब मतगणना शरू हुई तो मुख्य मुकाबला नौशाबा अंजुम पत्नी मो अनीस व् उम्मतुल निसा माता फ़िराक़ अहमद तथा शहनाज़ बनो पुत्रवधु शबूर अख्तर के बीच में दिखा मतगणना की समाप्ति पर नौशाबा अंजुम ने बहुत ही कड़े मुक़ाबले में मात्र 4 मतों के अन्तर से अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मतुल निसा को हरा दिया विजयी प्रत्याशी नौशाबा अंजुम को 946 मत प्राप्त हुए वही दूसरे स्थान पर रही उम्मतुल निसा को 942 मत प्राप्त हुए तीसरे स्थान पर रही शहनाज़ बानो को 794  मत प्राप्त हुए वही चौथे स्थान पर रही उर्फी पत्नी मो राशिद को 233 मत प्राप्त हुए पांचवे स्थान पर रही शहनूर बानो पत्नी ज़ियाउल हक़ को मात्र 85 मतों पर संतोष करना पड़ा अवैध मत 53 रहे मतगणना के समय मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज सिंह,क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा,कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह,थानाध्यक्ष मवई शमशेर बहादुर सिंह,थानाध्यक्ष पटरंगा बृजेश सिंह,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा व् खण्ड विकास अधिकारी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी सहित राजस्व व् पुलिस कर्मी मौजूद रहे।चुनाव अधिकारी  चन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने नौशाबा अँजुम को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे