Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम मोदी के छोटे भाई परिवार संग पहुंचे छपिया मंदिर


गोण्डा:-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी परिवार संग पहुंचे छपिया मंदिर।जन्मस्थली पर बने भव्य मंदिर के दर्शन के बाद मंत्रमुग्ध हो गये।उन्होंने स्वामी नारायण सम्प्रदाय के आराध्यदेव भगवान् घनश्याम महाराज की नवीन जन्मस्थली मंदिर मे बाल स्वरूप भगवान घनश्याम सहित गर्भगृह, पलंग पर लेटी भक्तिमाता, गोद मे बाल स्वरूप घनश्याम महाराज का पालना सहित भगवान द्वारा बाल्यकाल की दीवारों पर उकेरे गए चित्रों का दर्शन किया।उसके बाद भगवान की जन्मस्थली के सामने वाली मंदिर मे भगवान घनश्याम के माता-पिता धर्म भक्ति, घनश्याम महराज, प्रथम आचार्य अयोध्या प्रसाद जी, रेवती वलदेव, श्री हरिकृष्ण महराज, श्री राधाजी कुंजविहारी, वासुदेव नारायण का दर्शन किया।इस दौरान उन्होंने मंदिर के सामने बने पवित्र नारायण सरोवर का भी दर्शन किया।
मंदिर के महंत स्वामी वासुदेवानंद जी ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। तथा मंदिर का स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया।पंकज मोदी के साथ जिलाधिकारी फैजाबाद डा अनिल कुमार पाठक ने भी मंदिर का दर्शन व पूजन अर्चन कर महंत स्वामी का आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर उनके साथ गुजरात प्रान्त के अन्य हरिभक्त आये थे।स्वामी वासुदेवानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का पूरा परिवार स्वामी नारायण सम्प्रदाय से जुङे है।पंकज मोदी जी निजी कार्य से लखनऊ आये थे जहां से वो फैजाबाद के रास्ते स्वामी नारायण छपिया मंदिर पहुंचे।इस अवसर पर माधवराम तिवारी, चिराग भाई, फूलचंद्र श्रीवास्तव,अयोध्या प्रसाद, अरूण शुक्ला, शिशिर मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी,विनोद यादव,राजू वर्मा,घिर्राऊ,राजा भगत आदि मौजूद रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे