Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीएसए के आश्वासन पर प्राथमिक शिक्षकों का धरना स्थगित


सुनील उपाध्याय 

बस्ती  । प्राथमिक षिक्षक संघ के आवाहन जारी अनिश्चतकालीन धरना शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह से दो चरणों में वार्ता और 25 बिन्दुओं पर लिखित कार्यवृत्ति जारी करने के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना स्थल पर अपने सम्बोधन में बीएसए ने आन्दोलित शिक्षकों को आश्वासन दिया कि 10 दिन के भीतर औपचारिकताओं को पूर्ण कर जुलाई 15 में 368 अध्यापकों की जूनियर हाई स्कूल में पदोन्नति का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की संयुक्त वरिष्ठता सूची 28 फरवरी तक प्रकाशित कर आपत्तियों का निस्तारण कर शीघ्र पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। 3 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सहायक अध्यापकों के पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र होगा। 
बीएसए ने कहा कि 28 फरवरी तक अवकाश तालिका मुद्रित कराकर विद्यालय को वितरित कराया जायेगा। सेवा निवृत्ति होने वाले अध्यापकों को पी.एफ. पेन्शन निस्तारण कराया जायेगा। 
कार्यवृत्ति के 25 विन्दुओं में शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षकों को माह के अन्तिम कार्य दिवस तक वेतन भुगतान कराने, प्रत्येक माह बीआरसी पर 10 एवं 25 तारीख को बैठक, खण्ड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण में अध्यापकों के साथ न चलने, अध्यापकों के वेतन बकाया आदि का समस्त कार्य बीआरसी स्थित विभागीय कम्प्यूटर, लेखाकार से ही लेने, शिक्षकों का अवकाश पत्र व्यवहार में अंकित होने की दशा में मैसेज न आने की दशा में अनुपस्थित न माने जाने आदि का उल्लेख है। 
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि यदि 10 मार्च तक समस्याओं का विन्दुवार निस्तारण न हुआ तो 11 मार्च से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर पुनः आन्दोलन छेड़ा जायेगा।
धरना स्थल एवं वार्ता में जिला मंत्री शिवकुमार तिवारी, बाल्मीक सिंह, शशिकान्त धर दूबे, दिवाकर सिंह, रक्षाराम वर्मा, जय-जय राम चौधरी, महेश कुमार, पुष्पलता पाण्डेय, कुसुम लता श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय, शैल कुमार शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, राजकुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, महेश कुमार, प्रमोद त्रिपाठी, शत्रुघ्न दूबे, राजेश कुमार चौधरी, कन्हैयालाल यादव, प्रेमलता सिंह, शशिकला उपाध्याय, चन्द्रिका सिंह, कुसुम देवी, ओम प्रकाश, अखिलेश कुमार के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे