Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

श्रद्धालुओं की ट्रेक्टर ट्राली पलटी,9 घायल,4 गम्भीर जिलाअस्पताल रिफर


अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद:अमेठी जिला के थाना मुसाफिर खाना क्षेत्र के दशवन का पुरवा से कामख्या भवानी दर्शन करने जा रहे श्रद्धलुओं की ट्रेक्टर ट्राली थाना मवई के बिहारा गाँव के कलावती बालिका इण्टर कालेज के निकट स्टेरिंग फेल होने से अचानक पलट गयी ट्राली में सवार 9 श्रद्धालु ज़ख़्मी हो गये मौके पर पहुचे लोगो ने 100 नं डायल सूचना दी सूचना  पाते ही मौके पर पहुची पुलिस ने ऐम्बुलेंस की मदत से घायलों को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रूदौली मे भर्ती कराया जहा पर चार की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया 
         जानकारी के अनुसार शुकवार को थाना मवई क्षेत्र के बिहारा गाँव के पास स्थित कलावती बालिका इण्टर कालेज के निकट श्रद्धालुओं की ट्रेक्टर ट्राली स्टेरिंग फेल होने कारण पलट गयी जिससे उसमे बैठे 9 श्रद्धालु बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए सूचना मौके पर चौकी इंचार्ज नन्द हौसिला यादव व 100 नं डायल की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए परन्तु वहां व्यवस्था न होने के कारण उन्होंने सभी घायलों को 100 गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुँचाया जहाँ घायलों का प्रथम उपचार हुआ और 4 गम्भीर रूप से घायलों को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी श्रद्धालु ग्राम दशवन का पुरवा थाना मुसाफिर खाना ज़िला सुल्तानपुर के है जो माँ कमाख्या भवानी के दर्शन हेतु आये थे परन्तु दुर्भाग्यवश ट्रेक्टर की स्टेरिंग फेल हो गयी और दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी गंभीर रूप से घायलों में रजपता पत्नी मंशा राम आयु लगभग 50 वर्ष,काजल पुत्री सहदेव आयु 10 वर्ष,कमल पत्नी बंशी आयु 40 वर्ष,जनकलली पुत्री नान्हू आयु 20 वर्ष है तथा सामान्य रूप से घायल प्रीती पुत्री हीरा लाल 16 वर्ष,लक्ष्मी पुत्री शीतला 14 वर्ष,राजदेई पत्नी रामदास 58 वर्ष,आरती पुत्री शीतला 19 वर्ष व् सीताराम पुत्र श्रीराम 25 वर्ष शामिल हैं जिन्हें प्रथम उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी मौके पर चौकी इंचार्ज किला व् राजस्व निरीक्षक मवई बृजेश कुमार,लेखपाल राम कुमार पांडेय व् कृष्ण प्रसाद ने भी घायलों की मदद की और 4 गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया डॉ0 हरिराम वर्मा ने बताया कि सभी घायलों का उपचार कर 4 गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे