Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीजे पर सख्त हुआ प्रशासन कानून का उल्लंघन हुआ तो होगी सख्त कार्यवाही :एसडीएम


अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद:उपजिलाधिकारी रुदौली पंकज सिंह व सीओ धनन्जय सिंह कुशवाहा ने होली शादी विवाह व अन्य आयोजनों पर डीजे को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा की डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित है इसके लिए किसी भी कीमत पर परमीशन न दिया गया है और न ही दिया जाएगा सीओ व एसडीएम ने कहा की होली पर अवैध तरीके से पटाका बेचने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी जो बिना लाइसेंस के आबादी में पटाका बनाने व बेचने का कार्य करते हैं उनके खिलाफ जांचकर कर होली से पहले ही कार्यवाही की जाएगी साथ ही सभी डीजे संचालकों को सचेत करते हुए कहा कि परमीशन सिर्फ एक साउंड बाक्स का ही रहता है जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतया प्रतिबंधित है जिसका उल्लंघन करने व एक साउंड की जगह कई साउंड बजाया गया या साउंड की जगह डीजे का प्रयोग करते पाया गया तो ऐसे में संचालकों से तत्काल दस हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा व साउंड डीजे जब्त कर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी इसपर सख्ती से नजर रखने के लिए सर्किल के सभी थानों को सख्त  निर्देश दिया जा चुका है एसडीएम पंकज सिंह व सीओ धनज्जय सिंह कुशवहा ने अतिक्रमण के बारे में कहा जो लोग अतिक्रमण किये हुए हैं वह इस गफलत में न रहें कि रुदौली तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही नहीं होगी भेलसर,रुदौली नगर व ग्रामीण क्षेत्र के अन्य जगहों पर जहां जहां लोग सरकारी जमीनों,रास्तो व् नालियों पर अतिक्रमण किये हुए हैं सभी का अंतिम अवसर का समय बीत चुका है अब उनके ऊपर किसी भी समय बड़ी से बड़ी कार्यवाही की जा सकती है इसमें सड़क से लेकर गलियों के अतिक्रमण कारी भी शामिल हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे