Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो की मौके पर मौत एक गंभीर



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:बिन कागज बिन नम्बर प्लेट की तीन बाईक सवारो की अज्ञात वाहन की टक्कर से आगे चल रही टाटा छोटी लोडर मे भिडी जिसमें तीन सवारो मे से दो युवको की घटनास्थल पर मौत हो गयी तीसरे युवक की गम्भीर रुप से जख्मी होने के कारण मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र सिह ने घायल को इलाज तथा मृतको को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया 
      रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र चिरैंधा पुर के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग पर आज तडके लखनऊ से फैजाबाद की ओर जा रही नई बाईक अप्लाईड फॉर की प्लेट लगी  बाईक को किसी अज्ञात वाहन ने साईड मार दी जिससे अनियंत्रित हो बाईक आगे चल रही टाटा लोडर यूपी 32एफ एन 4884 मे भिड़ गई बाईक मे सवार तीनो युवक लोडर की चपेट मे आ गये ।जिसमें से 32एव दुसरे38 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई।तीसरे लगभग38वर्षीय युवक गम्भीर हालत मे मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी तथा हमराहियो  को बेहोशी हालत मे पाया घायल को ईलाज तथा मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल तथा मर्चरी हाऊस भिजवाया सभी बाईक सवारो के पास पहचान के लिए कोई उपयुक्त कागजात नहीं मिलने से पहचान नहीं हो सकी इस बाबत मे चौकी प्रभारी ने बताया की ए.एफ .लगी प्लेट से बाईक डीलर से सम्पर्क किए जाने पर नेपाल बार्डर बिहार निवासी के रुप मे पहचान हो सकी है जिसकी सूचना डीलर द्वारा दे दी गई है सही स्थिति युवको के परिजनों के पहुचने के बाद ही मिल सकती है बाईक सवारो की हुई निर्मम दुर्घटना मे मौत पर चौकी प्रभारी एस सी सिंह एस आई  संतोष मौर्या आनन्द तिवारी डा उत्तम वर्मा टिल्लू पांडेय  ने गहरा शोक व्यक्त किया तथा सभी को आपत्काल मे पहचान के आई डी प्रुफ साथ रखने हेलमेट पहन कर दो पहिया चलाने की सलाह दी जिससे ऐसी बडी दुर्घटना से जान बचाई जा सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे